VIDEO:पॉवर हाउस रोड में संचालित प्लाई पैलेस में लगी आग

- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉवर हाउस रोड में संचालित प्लाई पैलेस की दुकान में  आग लग गई, चार दमकल की मदद  से आग पर पाया काबू पाया गया, आग लगने से लाखों के नुकसान हो गया,बताया जा रहा है प्लाई की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई,शहर के हृदय स्थल पावर हाउस रोड में संचालित एक प्लाई की दुकान में अचानक आग लग गई, आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई,मौके पर पहुंचे चार  दमकल की टीम ने करीब दो  घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,

पावर हाउस रोड में सुनालिया चौक के पास प्लाई पैलेस नामक प्रतिष्ठान संचालित है,बताया जा रहा है कि दुकान के संचालक  विनोद अग्रवाल रात करीब 9  बजे दुकान बंद कर घर पहुंचे थे। आधे घंटे के अंदर  आसपास के लोगों ने दुकान के पीछे से धुआ निकलने की सूचना दी,भागकर विनोद दुकान पहुंचे और शटर खोलकर सबसे पहले दुकान के आवश्यक दस्तावेज व कुछ जरूरी सामानों को सुरक्षित किया। कुछ लोगों ने इसकी सूचना  दमकल विभाग को पहले ही दे दी थी, समय गांव आए बिना एक-एक कर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई,शार्ट सर्किट की वजह से दुकान के पीछे के हिस्से में रखें प्लाई में आग लगी,पीछे धुआं निकलते नजर आया तब इस घटना की जानकारी लगी, आसपास की दुकानों में भी आग फैलने की आशंका की वजह से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई,करीब चार  दमकल वाहन के पानी का उपयोग कर  आग बुझाने में करना पड़ा,अभी आगजनी की इस घटना की वजह से कितना नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल सका है,बावजूद इसके दस लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, समय रहते आग लगने की जानकारी मिल जाने की वजह से बड़ी हानि टल गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!