VIDEO:खूंटाघाट के वेस्टवियर साइड में फंसे शख्स को सेना ने एयर लिफ्ट का किया रेस्कू देखें पूरा वीडियो  

- Advertisement -

बिलासपुर@M4S:खूंटाघाट के वेस्टवियर साइड में फंसे एक युवक का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है । सेना के हेलीकॉप्टर ने  एयरलिफ्ट कर अब से कुछ देर पहले युवक की जान बचाई है । बीते 14 घण्टे से पानी के तेज बहाव के बीच युवक फंसा हुआ था ।बीते देर शाम नहाने के लिए युवक ने वेस्टवियर में छलांग लगाया था । इस पूरे घटनाक्रम में  पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगी थी रेस्क्यू में और आखिरकार युवक की जान बचा ली गई ।गौरतलब है कि खूंटाघाट बांध में भारी बहाव के बीच एक पेड़ के सहारे घंटों से फंसे हुए युवक को निकालने के लिये देर रात तक कोशिश चलती रही । स्थानीय पुलिस के साथ ही सैकड़ों लोग बचाव के लिये वहां रात 11 बजे तक लाचार खड़े हुए नजर आए ।
इन दिनों खूंटाघाट बांध में वेस्ट वेअर चालू है। पानी के बहाव को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। रविवार होने की वजह से इस रविवार को यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। बताया जा रहा है कि शाम करीब 4:30 बजे इन्हीं में से एक युवक वेस्ट वेयर के तेज बहते पानी में छलांग लगा बैठा। वेस्ट वेयर के तेज बहाव वाले पानी में छलांग लगाने के बाद युवक तेजी से बहने लगा लेकिन आगे चलकर वह पेड़ों और झाड़ियों के बीच फंस गया और वही दम साधे बैठ गया । इस घटना की जानकारी होते ही यहां लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह भी उस में उतरने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। हालांकि इस बीच बार-बार रस्सी फेंक कर युवक को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है लेकिन लम्बे समय तक टीम को सफलता नहीं मिली।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!