रिपोर्ट:मनहरण लाल साहू
कोरबा@M4S:कोरबा में संचालित एस ई सी एल की सिंघाली भूमिगत खदान में मिस फायर ब्लास्ट की चपेट में आकर 3 कर्मी गंभीर रूप से झुलस गए, हादसे के बाद खदान में अफरा-तफरी मच गई, घायल कर्मियों को आनन-फानन में एस ई सी एल के विभागीय अस्पताल उपचार के भर्ती कराया गया, एक मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया है,एक बड़ी घटना जरूर टल गई है,बताया जा रहा है की एसईसीएलसिंघाली भूमिगत खदान में कर्मचारी कोयला निकालने ब्लास्टिंग कर रहे थे, काम के दौरान कर्मचारी रीड्रिलिंग का काम कर रहे थे, एकाएक हुए मिस फायर के बाद खदान में अफरा-तफरी मच गई, माइनिंग में जुटे कर्मियों ने तीनों घायलों को खदान से बाहर निकाला गया, सभी को विभागीय वाहन से अस्पताल भेजा गया,दो घायल वरूण कुमार व कांशीराम को ढेलवाडीह के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही सरजू को बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, इस घटना ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है,
बताया जा रहा है कि एसईसीएल के सेफ्टी बोर्ड मेम्बर और डीजीएमएस की टीम घटना स्थल का जायज़ा कर आवश्यक जानकारी ले सकती है, घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई गाज गिर सकती है,हम आपको बता दे मिस फायर किसे कहते है,दरअसल भूमिगत और खुली कोयला खदानों में निरंतर विस्फोट कर चट्टानों को तोड़ा जाता है। इसके लिए लगभग 8 से 10 फीट की गहराई का छेद चट्टानों में किया जाता है जिनमें 8 से 10 फीट तक बारूद और विस्फोटक को भरा जाता है। अमूमन ब्लास्ट में सभी बारूद फट जाते हैं पर कभी-कभी कुछ बारूद उन गड्ढों में रह जाते हैं. ऐसी परिस्थिति में दूसरी बार होने वाली ड्रीलिंग के दौरान अचानक विस्फोट हो जाता है जिसे मिस फायर ब्लास्ट कहा जाता है,एस ई सी एल के जिम्मेदार अधिकारी की घटना कुछ भी कहने से बच रहे है।
BREAKING NEWS:SECL की भूमिगत सिंघाली खदान में MIS FIRE BLAST में 3 कर्मी झुलसे
- Advertisement -