तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘थप्पड़’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद आज फिल्म का पहला गाना ‘एक टुकड़ा धूप’ रिलीज हो गया है। इस गाने को राघव चैतन्य ने अपनी आवाज दी है, वहीं शकील आजमी ने इसके बोल लिखे हैं और अनुराग सैकिया ने इस संगीत से संजोया है। गाना काफी इमोशनल है।
गाने में तापसी और पावेल गुलाटी के खुशहाल विवाहित जीवन के मधुर क्षणों को दिखाया गया, जो एक थप्पड़ के टूट जाती है। गाने में दिखाया गया है कि तापसी कैसे अपने पति के लिए खाना बनाती है, जब वह ऑफिस के लिए निकलती है तो उसे कैसे बाई बोलती है। गाने में दिखता है कि कैसे वह अपने पति के साथ लाइफ एंजॉय कर रही होती हैं कि तभी एक दिन पार्टी में सबके सामने उनके पति उन्हें थप्पड़ मार देते हैं और इसके बाद तापसी की पूरी कहानी बदल जाती है। पति के थप्पड़ मारने के बाद वह उसे माफ करने से मना कर देती है। गाने में तापसी की खामोशी स्पष्ट दिखाई देती है क्योंकि वह अपनी शादी से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करती है।
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी थप्पड़ एक महिला केंद्रित फिल्म है। घरेलू हिंसा की शुरुआत कैसे होती है यह फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी एक ड्रामा फिल्म है। टाइटल की तरह फिल्म की कहानी भी एक थप्पड़ के इर्द-गिर्द घूमती है। महिला केंद्रित इस फिल्म के ट्रेलर में तापसी अपने घर-परिवार के खिलाफ जाकर पति के एक थप्पड़ को सहने की बजाय उसका विरोध करती नजर आ रही हैं। इसके लिए उन्हें कोर्ट कचहरी का सहारा लेना पड़ता है। यह फिल्म 28 फरवरी 2020 को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है।