कोरबा@M4S:कोरबा में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश का कहर सभी जगह दिखाई दे रहा है,सभी नदी नाले उफान पर है,एस ई सी एल की दीपका विस्तार परियोजना के करीब से गुजरने वाली लीलागर नदी का लाखों क्यूसेक पानी दीपका खदान में जा रहा है,इस एक्सक्लूसिव तस्वीर में आप देख सकते है कुदरत का कहर कैसे बौराया है,लीलागर नदी का पानी कैसे दीपका खदान में घुस रहा है,बताया जा रहा है खदान में कोयला उत्खनन में लगे एक शावेल मशीन पानी में डूब गई है,इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है,लेकिन एस ई सी एल के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है,हम आपको बता दे लीलागर नदी का उदगम स्थल कोरबा जिले के रैनपुर से हुआ है,शिवनाथ नदी में जा कर मिलती है VID-20190929-WA0059