कोरबा. एसपी कार्यालय कोरबा में उस वक्त हड़कंप मंच गया जब एक 8फीट लंबा सांप घुस गया। दरअसल हर दिन की तरह अपने कार्य करने पुलिस कर्मी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और गेट खोल अपने कार्य करने की जगह की ओर बढ़ने लगे तभी सामने डिस्पैच काउंटर में बैठे एक सांप नजर आया। जिसे देख घबराए पुलिस कर्मी कार्यालय से बाहर निकल गए।
कंट्रोल रूम से स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी। बिना देरी किए सर्प मित्र जितेंद्र सारथी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। तब तक डिस्पैच काउंटर में दिखा सांप उस जगह से गायब हो गया था। ढूंढने पर सांप शौचालय में मिला, जितेंद्र सारथी ने बिना देरी किए उसे बड़ी आसानी से अपने काबू में कर लिया। जितेंद्र ने बताया ये धमना सांप है जो कि जहरीला नहीं होता है। साथ ही ये भी बताया कि इस सांप की लंबाई देख के लोग भयभीत हो जाते हैं। सांप को बोर में डाले जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। रेस्कू टीम ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
Video : एसपी कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मंच गया जब एक 8 फीट लंबा सांप दिखा
- Advertisement -