कोरबा@M4S:कोरबा में मिनी माता बांगो बांध का लबालब होने पर बांध का गेट नंबर 6 खोला गया है, एक गेट खोलकर 4 हजार 84 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा, जल विधुत संयंत्र से भी 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा,हाइड्रल पॉवर प्लांट फूल लोड पर 120 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है,जिला प्रशासन ने नदी किनारे के लोगो को पहले ही अलर्ट जारी किया गया था बांध का कुल जलस्तर 359.66 मीटर है, और वर्तमान में बांध में 358.42 मीटर तक पानी भर चुका है,हम आपको बता दे वर्ष 2014 में बांध लबालब होने पर पूरे 11 गेट खोला गया था,
हसदेव बराज के भी दो गेट खोले गए
कोरबा के मिनी माता बांगो बांध का एक गेट खोलने पर दर्री स्थित हसदेव बराज के भी दो गेट खोल कर हसदेव नदी और दोनों नहर में पानी छोड़ा जा रहा है,हसदेव बराज के गेट नंबर 12 और 4नंबर गेट से 8 हजार282 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा,वही दायी तट नहर से 3130.10 और बाई तट नहर से 3205.66 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है,दर्री स्थित हसदेव बराज की कुल क्षमता 941.50 फीट है,कुल हसदेव नदी और दोनों नहरों से 14हज़ार 618 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, नदी किनारे के लोगो को पहले ही अलर्ट जारी किया गया था,हसदेव नदी पर बने है दोनो बांध,वर्ष 2014 में मिनी माता बांगो बांध के 11 गेट खुलने पर हसदेव नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई थी,15 ब्लॉक के पंप हाउस कॉलोनी के पास हसदेव नदी के बीच में सब्ज़ी बाड़ी करने वाले 14 लोग बाढ़ में फंसे थे,बड़ी मशक्कत के बाद देर शाम सभी को सुरक्षित निकाला गया था,
VIDEO:मिनी माता बांगो बांध का एक गेट खोला गया
- Advertisement -