कोरबा:कोरबा में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से कोरबा नगर पालिक निगम के निचिले इलाके में बारिश का पानी बहने लगा, निगम क्षेत्र के दादर नाला और वार्ड नं. 32 डिगापुर बस्ती के नाला में तेज बहाव के कारण लोगों की आवाजाही कुछ घंटो के लिए बंद रही। डिगापुर नाला के उस पार कई ऐसे परिवार है, जो नाले में तेज बहाव के कारण नाला पार नहीं कर पाए, पार्षद अजय गोड़ ने बताया की रुक रुक कर बारिश से नाला उफान पर आ गया, लोग नाला पार नहीं कर पा रहे हैं जरूरी काम आने पर जाना जान जोखिम में डाल कर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पार करते नज़र आये,स्थानीय लोगों की माने तो ये समस्या हर साल बरसात में होती ही है,पार्षद और स्थानीय लोगों के द्वारा पुल निर्माण का मांग किया गया था लेकिन अब तक नगर निगम द्वारा कोई सुध नहीं ली, लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पुल निर्माण किया जाए ताकि आने वाले समय में लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
VIDEO:बारिश का कहर देखें कैसे निगम क्षेत्र के इस वार्ड के लोग पानी के तेज़ बहाव फंसे
- Advertisement -