कोरबा@M4S:कोरबा वन मंडल के करतला रेंज के जंगल में एक दंतैल घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, मामले की सूचना पर वन अमला घायल हाथी को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद में जुटा हुआ है, वन अमला के अफसरों द्वारा घायल हाथी की निगरानी की जा रही है, वहीं हाथी के घायल होने के पीछे क्या कारण है इसकी भी जांच की जा रही है। मौके पर वन अमला के अधिकारियों के साथ पशु चिकित्सक भी मौजूद है,पिछले तीन दिन से करतला रेंज में यह हाथी विचरण कर रहा था,बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने दंतैल को घायल हालत में देखा, कोटमेर बीट में हाथी को देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई, कोरबा वन मंडल के करतला रेंज के कोटमेर बीट के कक्ष क्रमांक 1013 में दंतैल हाथी को घायल स्थिति में देखा गया, संबंधित क्षेत्र में पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि हाथी लंगड़ा कर चल रहा है और वह घायल है, एसडीओ राठिया, पशु चिकित्सक के साथ कोटमेर पहुंचे,चिकित्सक ने वन्य प्राणी के घायल होने के कारणों को जानने का प्रयास किया।