VIDEO:कोरबा पंहुचा शेष नाग,2.8 किलो मीटर लंबी ….. 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:भारतीय रेल के इतिहास में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  बिलासपुर ने एनाकोंडा के बाद  एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  बिलासपुर ने शेष नाग मालगाड़ी गाड़ी चला कर भारत की पहली 2.8 किलो मीटर  सबसे लंबी ट्रेन चलाकर नया कीर्तिमान रच दिया है,  अब एक साथ गुरुवार को 4 मालगाड़ियों को जोड़कर पटरी पर दौड़ाया गया, 2.8  किलोमीटर से अधिक लंबी यह मालगाड़ी 260 किलोमीटर की दूरी महज 7 घंटे में तय कर कोरबा स्टेशन पहुंची, कोरबा रेलवे स्टेशन के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक  विशाल  ने बताया कि यह बिलासपुर जोन और  नागपुर डिवीजन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है, पिछली बार 3 मालगाड़ियों को जोड़कर उसे एनाकोण्डा नाम दिया गया था। इस बार लोडेड फ्रेड ट्रेन को पटरियों पर दौड़ाया गया, भिलाई से रवाना की गई यह 4 मालगाड़ियों वाली ट्रेन 260 किलोमीटर की दूरी तय कर कोरबा पहुंची है, रेल कर्मियों में इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है,सबसे लंबी ट्रेन चलाने वाले लोको पायलट विजय कुमार ने बताया की सबसे बेहतर अनुभव रहा है  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!