VIDEO:किसके डर से  जनसमस्या निवारण शिविर हुई स्थगित …

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा के कल्गामार में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर को हाथियों के भय के कारण स्थगित कर दिया गया। करतला वन परिक्षेत्र में हाथी विचरण कर रहे हैं। वन विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। हाथियों से होने वाले खतरे के मद्देनजर पूरी तैयारियों के बाद भी जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित कर दिया गया है। जनपद पंचायत करतला अंतर्गत कल्गामार ग्राम पंचायत में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित थी। कई अधिकारी शिविर स्थल पर पहुंच भी गए थे, लेकिन जैसे ही शिविर स्थल के आसपास जंगलों में हाथियों की मौजूदगी की जानकारी मिली, सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने शिविर स्थगित कर दिया। अब आगामी तिथि को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।


करतला रेंज में विचरण कर रहे हाथी
वन विभाग ने करतला रेंज में हाथियों के विचरण को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐतमानगर एवं पसान वन परिक्षेत्र में उत्पात मचाने वाले हाथी अब कोरबा वनमंडल के करतला रेंज के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं। वन विभाग ने क्षेत्र के ग्रामीणों और राहगीरों को हिदायत दी है कि वे हाथी से बचकर रहे। हाथी तराईमार, कल्गामार, चांपा और भट्ठी  के जंगलों में विचरण कर रहे हैं। हालांकि वन अमला हाथियों को खदेड़ने के प्रयास में जुटा हुआ है।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!