Video:कांग्रेस का मरवाही फतेह:भाजपा व जोगी कांग्रेस गठबंधन को कांग्रेस ने दी मात,कांग्रेस के डॉ. के के ध्रुव निर्वाचित, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल जमकर मनाया जश्न

- Advertisement -

पेंड्रा:छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. के के ध्रुव ने जीत दर्ज की है। डॉ. के के ध्रुव 37,825 से अधिक वोटों से जीत गये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से खाली हुई इस सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था। पहली बार ऐसा हुआ है, जब जोगी परिवार से कोई चुनावी मैदान में नहीं था। जोगी परिवार के सहयोग के बावजूद भाजपा दूसरे स्थान पर रही।


मरवाही विधानसभा में रिकार्ड जीत कायम कर कांग्रेस ने यह सीट भी अपने खाते में जोड़ ली है। विधानसभा में अब 70 का आंकड़ा भी पूरा हो गया है। मरवाही का अंतिम परिणाम घोषित होते ही समर्थकों व कांग्रेसजनों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री और विधायक डीजे की धुन पर जमकर नाचे।
मतगणना के प्रारम्भ से कांग्रेस की जो बढ़त शुरू हुई तो वह हर राउंड की गणना में अंत तक जारी रही। कांग्रेसी खेमा में शुरू से उत्साह रहा। कहा जा सकता है कि यह चुनाव एकतरफा रहा और भाजपा- जोगी कांग्रेस का गठबंधन भी कारगर साबित नहीं होने पाया। जोगी फैक्टर भी असरदार नहीं रहा। जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल की शुरू से मजबूत पकड़ और घेराबंदी के साथ -साथ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल की स्वयं मौजूदगी, सरकार के मंत्री, विधायकों, संगठन के पदाधिकारियों व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की मेहनत सफल होने की सभी ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी है।

बता दें कि हमने इस परिणाम का अंदेशा मतगणना से पहले की जता दिया था कि कांग्रेस 30 हजार वोटों से जीत रही रही है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत के सतत प्रयासों से कांग्रेस सरकार के मुखिया द्वारा मरवाही को अलग जिला घोषित करने के साथ ही विकास की सौगातें देने का रिफंड यहां की जनता ने प्रदेश सरकार को दिया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!