नई दिल्ली (एजेंसी):बॉलीवुड के दो हैंडसम और एक्शन स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वार (Film War) का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में ये दोनों ही एक्टर धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में एक तरफ जहां ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच कमाल का मुकाबला देखने को मिल रहा है, वहीं गुरु-चेले की जंग काफी दिलचस्प दिख रही है।
फिल्म के ट्रेलर में ऋतिक और टाइगर एक बढ़कर एक स्टंट और एक्शन सीन्स देते दिखाई दे रहे हैं। जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाए। फिल्म में इन दोनों के अलावा वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी अपना दम दिखाती दिखाई दे रही हैं। फिल्म वॉर का ये ट्रेलर 2 मिनट 25 सेकंड है। जिसमें कबीर यानि ऋतिक रोशन को रोकने के लिए उनके बेस्ट स्टूडेंट खालिद यानी टाइगर श्रॉफ को भेजा जाता हैं। इस दौरान दोनों गुरु और चेले कैसे एक दूसरे को चमका देते हैं। ये सब कुछ ट्रेलर में देखने को मिल रहा हैं।
आपको बता दें कि फिल्म मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। वॉर को विदेशों की बेहतरीन लोकेशंस पर शूट किया गया है। सिनेमेटोग्राफी इतनी कमाल की है कि मूवी का एक-एक विजुअल दर्शकों का दिल जीत लेगा। वॉर को 7 अलग-अलग देशों और 15 वर्ल्ड सिटीज में शूट किया गया है। इतना ही नहीं फिल्म मेकर्स ने 4 एक्शन डायरेक्टर्स को हायर किया था। टाइगर-ऋतिक अपने दौर के सबसे बड़े एक्शन हीरो हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। ये फिल्म गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के दिन रिलीज होगी।