VIDEO:कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके के बेतुके बोल: शराब के बोतल से भाजपा के प्रत्याशियों को मारना और झंडे से बड़ा डंडा रखना है, इसका उपयोग चुनाव में करना है

- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा के भैसमा गाँव में रविवार को आयोजित  कांग्रेस के संकल्प शिविर  में एक बार फिर  कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष  व पाली तानाखार विधायक रामदयाल उइके  ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए  हिंसक बयान दे दिया, पिछली बार जहां चुनाव में लाठी डंडे के इस्तेमाल पर बयान दिया था वही इस बार फिर उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं के सामने भड़काऊ बयान दिया है, अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा की चुनाव नजदीक है लिहाजा शराब के बोतल से भाजपा के प्रत्याशियों को मारना और झंडे से बड़ा डंडा रखना है, इसका उपयोग चुनाव में करना है,उनके इस बयान के बाद एक बार फिर कांग्रेस के लिए असहज सी स्थिति पैदा हो गयी. गौर करने वाली बात है की पाली तानाखार के मौजूदा विधायक कई मौको पर भाजपा का मुकाबला हिंसक तरीके से करने की बात कह चुके है, अपने चिर परिचित अंदाज में इस बार उन्होंने भैसमा में भी भरे मंच से राष्ट्रीय नेताओं के सामने उन्होंने यह बयान दिया है,दरअसल रामदयाल  उइके प्रदेश शराब की सरकारी   बिक्री  के संबंध में आमसभा  को संबोधित कर रहे थे,जिसमे वे कह रहे थे की अगर भाजपा के लोग वोट मांगने आये तो घर पर रखे बोतल से उन्हें मारना है,साथ ही हमें झंडे से बड़ा डंडा रखना होगा जिसका इस्तेमाल चुनाव में किया जाएगा,चुनाव के करीब आते है सुर्खियों में रहने की ललक कांग्रेसी नेताओ में देखा जा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!