VANDE BHARAT:बदल गया देश की पहली वंदे मेट्रो का नाम, पीएम मोदी के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले रेलवे ने दी नई पहचान

- Advertisement -

भुज(एजेंसी): गुजरात के भुज और अहमदाबाद के बीच दौड़ने को तैयार वंदे मेट्रो का नाम उद्घाटन से कुछ घंटे पहले बदल दिया गया। अब इस मेट्रो को नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जाना जाएगा। रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम 4:15 बजे वर्चुअली नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे।

नौ स्टेशनों पर रुकेगी रैपिड रेल

यह ट्रेन भुज से अहमदाबाद तक 359 किलोमीटर की दूरी 5:45 घंटे में तय करेगी। इस दौरान ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी। रैपिड रेल का उद्देश्य इंटरसिटी कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। आम लोग 17 सितंबर से अहमदाबाद से इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। यात्रा का कुल किराया 455 रुपये होगा।

अहमदाबाद के आस-पास होगी कनेक्टिविटी

रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि मंत्रालय ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल करने का फैसला लिया है। रेल मंत्रालय के मुताबिक अन्य मेट्रो केवल छोटी दूरी तय करती हैं। मगर नमो भारत ट्रेन अहमदाबाद को आस-पास के शहरों से जुड़ेगी।

रैपिड रेल में कुल 12 कोच

यह रैपिड रेल कई नई तकनीक से लैस होगी। इसमें कुल 12 कोच होंगे और 1150 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। रैपिड रेल अन्य मेट्रों से अलग है। यह सेवा शहरों के मध्य तेज यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!