कितना मिलता है वेतन
चूंकि अमेरिका को विश्वभर में सबसे शक्तिशाली देश के रूप में जाना जाता है इसलिए आपके अंदर यह जानने की उत्सुकता होगी कि यहां के राष्ट्रपति को कितना वेतन मिलता है। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति को वेतन के साथ ही, टैक्स फ्री खर्च के लिए रुपये, व्हाइट हाउस में पहली बार प्रवेश के समय, एंटरटेनमेंट खर्च के साथ ही अन्य भत्ते प्रदान किये जाते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति की सालाना इनकम
- सैलरी: 3.36 करोड़ रुपये (4.4 लाख डॉलर)
- खर्च के लिए अतिरिक्त भत्ता: 42 लाख रुपये (50000 हजार डॉलर)
- टैक्स फ्री खर्च: 84 लाख रुपये (100000 डॉलर)
- मनोरंजन के लिए खर्च: 42 लाख रुपये (50000 हजार डॉलर)
- व्हाइट हाउस में पहली बार दिया जाने वाला भत्ता: 84 लाख रुपये (100000 डॉलर)
अन्य सभी सुविधाएं भी होती हैं मुफ्त
अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना वेतन एवं भत्ते के साथ ही व्हाटस हाउस में सारी सुविधाएं फ्री में मिलती हैं। इसके साथ ही उनको सफर/ दूसरे देश के दौरों के लिए लिमोजिन कार, एक मरीन हेलीकॉप्टर और एयर फोर्स वन नामक एक हवाई जहाज मिलता भी मिलता है। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा का भी अलग से ख्याल रखा जाता है।
वर्ष 2001 से अमेरिका में नहीं बढ़ा राष्ट्रपति का वेतन
आपको बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति का वेतन लास्ट बार जॉर्ज डब्ल्यू बुश के पदभार ग्रहण करने पर बढ़ाया गया था। उससे पहले अमेरिका में राष्ट्रपति का वेतन 200000 डॉलर था। अमेरिका में 1789 के बाद 1873, 1909, 1949, 1969 और 2001 में वेतन में बढोत्तरी की गई थी।