मृतक के परिजनों को निजी कंपनी ने दिया लिखित में आश्वासन तब हुआ आंदोलन समाप्त
कोरबा@M4S:साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड एसईसीएल दीपका परियोजना अधीनस्थ केसीसीएल कलिंगा निजी कंपनी को कोयला और मिट्टी का काम दिया गया है कलिंगा कंपनी प्रबंधन ने श्रमिक मजदूर और मशीनों की सुरक्षा के लिए विनर सिक्योरिटी सर्विस (WSS) एजेंसी को काम दे रखा है और इसी एजेंसी के अंदर मृतक लकेश्वर प्रसाद टण्डन पिता बाबूलाल टण्डन उम्र 35 वर्ष को सुरक्षा पोस्ट के पद पर कार्यरत थे मूलता कुकदा ग्राम जांजगीर-चांपा जिला के रहने वाले थे मृतक लोकेश्वर प्रसाद टण्डन 11 मई गुरुवार को रात्रि कालीन अपने काम में कार्यरत थे काम के दौरान ठीक सुबह 4 बजे अचानक मृतक लकेश्वर प्रसाद टण्डन की तबीयत बिगड़ गई कलिंगा कंपनी के अधिकारी व विनर सिक्योरिटी सर्विस (WSS) एजेंसी सुपरवाइजर व अधिकारी मौके पर पहुंचे आनन-फानन में कंपनी की ही कैंपर गाड़ी से एनसीएच हॉस्पिटल लाया गया डॉक्टरों के उपचार के दौरान हाथ खड़े कर लिए और कहां गया कोरबा लेकर चले जाइए विनर सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी अधिकारी ने तुरंत कोरबा के 100 बेड जिला हॉस्पिटल मृतक लोकेश्वर प्रसाद टण्डन को लाया गया यहां भी 100 बेड के डॉक्टर ने उपचार करने के बाद हाथ खड़े कर लिए और बिलासपुर किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराने के लिए डॉक्टरों के द्वारा कहा गया मृतक लकेश्वर प्रसाद टंडन को 12 मई शुक्रवार को बिलासपुर के एसकेबी अस्पताल में भर्ती कराया गया उपचार के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा परिजनों की सहमति मिलने के बाद मृतक लकेश्वर प्रसाद टंडन की ऑपरेशन किया गया डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन सक्सेस हुआ है घबराने की कोई बात नहीं है जल्द ही ठीक हो जाएंगे 13 मई शनिवार को रात्रि 1 बजे मृतक लखेश्वर प्रसाद टंडन की मृत्यु हो गई ।
परिजनों ने बताया कि निजी कंपनी व सुरक्षा एजेंसी के द्वारा सहयोग नहीं किया गया लाना ले जाना मेडिसन इलाज का खर्च खुद से उठाना पड़ा कंपनी व एजेंसी से फोन के माध्यम से बात करने पर फोन नहीं उठाते और उठा भी लेते तो ठीक से बात नहीं करते ।
ऊर्जाधानी संगठन मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे सामाजिक कार्यकर्ता उमा गोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक लोकेश्वर प्रसाद टंडन के परिवार में पत्नी झूलबाई टंडन तीन पुत्र पुत्री विमान विशी आकषी मुखिया के जाने के बाद अनाथ हो गए मृतक के पत्नी बच्चे उनके बाबूजी बाबूलाल टंडन भाई सहित परिवार के अनेक लोग कलिंगा कंपनी और विनर सिक्योरिटी सर्विस (WSS) एजेंसी से मुआवजा परिवार के एक सदस्य को नौकरी मृतक लोकेश्वर प्रसाद टंडन की मेडिकल खर्च को मांग किया गया सुबह 10 बजे से 2:30 बजे तक कंपनी के द्वारा आनाकानी किया गया नाराज मृतक के परिवार के साथ ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एनटीपीसी के लिए कोयला जाने वाली साईलों को शाम 4 बजे से 8 बजे तक करीब 3 घंटे चक्काजाम कर मांग करने लगे चक्काजाम की जानकारी होते ही कंपनी के आला अधिकारी आंदोलन स्थल पहुंचकर समझाइश करने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माने अड़ै रहे आखिरकार कंपनी को 50 हजार रुपये परिवार के एक सदस्य को नौकरी मेडिकल में खर्च हुए राशि वापसी और मृतक के इपीएफ की राशि वापसी करने का लिखित में आश्वासन दिया तब जाकर चक्काजाम को समाप्त किया परिजनों ने ऊर्जाधानी संगठन सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।