नई दिल्ली(एजेंसी):देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अनलॉक 4.0 (Unlock-4) की चर्चा लोगों की जुबां पर है. इसको लेकर गृह मंत्रालय की तैयारियां भी जोरों पर है. अनलॉक 4 को लेकर जल्द ही नयी गाइडलाइन जारी होगी. बताया जा रहा है कि केंद्र चौथे और अंतिम अनलॉक-4 में स्कूलों को खोलने को लेकर कोई दिशानिर्देश (Unlock-4 Guidelines) जारी करने का काम करेगा. इस बीच कुछ राज्य सीनियर क्लास के बच्चों की कक्षाएं शुरू करने को लेकर विचार कर रहे हैं.
इस बीच कर्नाटक से खबर आ रही है कि वहां कॉलेज 1 अक्टूबर से खोले जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सूबे के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ अश्वथ नारायण सीएन ने ऐलान किया कि राज्य में आगामी 1 अक्टूबर से सभी कॉलेज दोबारा से शुरू होंगे. खबरों के अनुसार, केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में स्कूलों खोलने के लिए बड़ी गाइडलाइंस तैयार (Unlock 4 Guidelines for Schools) करने का काम किया है. लेकिन यहां खास बात यह है कि सबकुछ राज्यों पर निर्भर करेगा कि वे कब से स्कूल खोलेंगे और कैसे…
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में कई प्रतिबंधों के साथ 1 सितंबर से 14 नवंबर के बीच स्कूल खोलने लिए गाइडलाइंस लगभग बना चुकी है.
इसलिए नहीं खुलेगें सिनेमा हॉल : एनडीटीवी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार अनलॉक 4.0 में सिनेमा हॉल को भी खोलने की तैयारी कर रही थी, लेकिन सरकार की जो शर्त थी, उसे हॉल मालिकों ने नहीं माना, जिसके कारण सिनेमा हॉल खोलने पर फैसला नहीं किया गया.
बार खोलने की भी तैयारी : समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि बारों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर लाने के लिए होगी. अब तक बारों को खुलने की अनुमति नहीं दी गयी है.
दिल्ली मेट्रो को खोलने की तैयारी : पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब कोरोना की स्थिति ठीक हो रही है. दिल्ली में हम मेट्रो खोलना चाहते हैं. दिल्ली में ट्रायल बेसिस पर मेट्रो चलने की इजाजत अब मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से इजाजत मांगी है. इस समय ट्रांसपोर्ट की बहुत ज्यादा समस्या हो रही है. 1 सितंबर से अनलॉक का चौथा चरण लागू होने जा रहा है और खबर है कि इस दिन से दिल्ली मेट्रो शुरू कर दी जाएगी. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मार्च में मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गयी थी.