कोरबा@M4S: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगो से हाथ उठवा कर मोदी 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन मांगा , मोदी सरकार और रमन सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि नक्सल वाद आज खत्म हो रहा है पहले 22सौ से ज्याद घटना होती थी आज पांब सौ के करीब घटना रह गई है इसका भी खात्मा किया जाएगा, हथियार उठाने वालों को मोदी सरकार ने काम दिया उनके लिए बिजली ,पानी ,मोबाइल टावर लगाए, बाकी जो हथियार लेकर आंये उनको जवाब दिया ,धीरे धीरे नक्सलवाद खत्म हो रहा है ,आगामी सालों में नक्सल वाद पूरी तरह खत्म करेंगे, राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि केंद्र ने जिला खनिज फंड बनाया राज्य को 9245 करोड़ दिए लेकिन वो पैसे कांग्रेस के तीन के तापरो में रहने वालों के पास पहुंच गया, हमारी सरकार बनी तो पाई पाई का हिसाब लेंगे , मोदी सरकार को गरीबो की चिंता करने वाला बातया ,पांच लाख तक कि छूट देकर लोगो को राहत पहुंचाने का दावा किया , साथ हीं कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा नही खनिज बक कटोरा भी है ,2023,24में भाजपा की सरकार बनाये हम बेहतर काम करेंगे , अमित शाहने ओबीसी आरक्षण पर कहा कि उनकी सरकार ने 27 प्रतिशत आरक्षण दिया ,जनता आज पूछ रही है कि एसटी वर्ग के लिए क्या किया ,दुनिया मे मोदी के सम्मान हो रहा है जबकि कभी प्रधानमंत्री का ऐसा सम्मान नही हुआ। भाषण तक दुसरे लिख कर देते थे।केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम बीजेपी के प्रदेश के सभी नेताओं में गिनती के नेताओं को आने की अनुमति मिली थी इसमे प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,रेणुका सिंह ,नंदकुमार साय, ननकी राम कंवर, भूपेन्द्र सवन्नी, ओपी चौधरी, सैराभ सिंह ,मोतीराम साहू, सरोज पांडे,नारायण चंदेल,जिले के नेता विधायक को मंच में जगह मिली थी, जिनको नही बुलाया गया उनमें पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रतिपक्ष धरमलाल , बाँधी, रजनीश सिंह, अमर अग्रवाल, , बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम,इसको लेकर चर्चा रही।