कोरबा@M4S:2023 के स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर यह सामाजिक ख़ुशहाली एव दायित्व्य की शुरुआत की गाई थी। 15 अगस्त को लगभग 50 से ज्यादा श्रवण यंत्र का प्रदान किया गया था। दिनांक 5 सितंबर 2023 को लगभग 10 से ज्यादा विशेष रूप से सक्षम लोगों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इस में महिलाएं, पुरुष तथा बच्चों सबकी सहायता किया जा रहा है। सीएसआर (CSR) एनटीपीसी लाखों भारतीयों के जीवन को रोशन करने के व्यवसाय का एक अभिन्न अंग रहा है।
इस कार्यक्रम में मधुमति राव, अध्यक्षा मैत्री महिला समिति, अन्य मैत्री महिला समिति के भागीदार, एनटीपीसी कोरबा की सीएसआर टीम तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एव चिकित्सालय के अधिकारी मौजूद थे। सबकी भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।