नई दिल्ली(एजेंसी):लड़कियों की शिक्षा में कक्षाएं बढ़ने के साथ लड़कों की मुकाबले पढ़ाई का अनुपात कम होता जाता है। छात्राओं का नामांकन विद्यालयी शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा के स्तर पर काफी होता जाता है और इसी को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा ‘पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड’ नाम की एक छात्रवृत्ति योजना चलाई जाती है। इस योजना के अंतर्गत निर्धारित पात्रता रखने वाली छात्राओं को स्नातक के बाद की पढ़ाई (पीजी) के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
UGC Scholarships: हर साल 1200 छात्राओं को मिलती है 2000 रुपये हर माह छात्रवृत्ति
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा हर साल दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं में से एक ‘पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड’ के अंतर्गत 1200 छात्राओं को हर माह 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह छात्रावृत्ति छात्रा को पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए दी जाती है, जो शैक्षणिक वर्ष के 10 माह में मिलती है और यह दो वर्ष के कोर्स के दौरान चलती है। हालांकि, इस छात्रवृत्ति योजना में छात्रवास या किसी अन्य खर्चे के लिए अतिरिक्त सहायता राशि नहीं दी जाती है।
ये भी पढ़ें:लंबित रोजगार प्रकरणों के निराकरण की मांगो पर 16 जून को एसईसीएल कुसमुंडा कार्यालय का होगा महाघेराव
UGC Scholarships: छात्रवृत्ति के लिए योग्यता मानदंड
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड’ के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक यह छात्रवृत्ति सिर्फ उन्हीं छात्राओं को दी जाती है जो कि अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं। यदि किसी परिवार एक लड़की और एक लड़का है तो इस स्थिति में छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी। साथ ही, इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन वे ही छात्राएं कर सकती हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान में आवेदन के वर्ष में दाखिला लिया हो। साथ ही, छात्रा की आयु पीजी दाखिले के समय 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।