नई दिल्ली(एजेंसी):देश में अनुसूचित जातियों (SC) और अनुसूचित जनजातियों (ST) से आने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा शोध में बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप (आरजीएनएफ) दी जाती है। आयोग की इस फेलोशिप स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के 1333 छात्र-छात्राओं और अनुसूचित जनजाति के 667 छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। यह फेलोशिप इन स्टूडेंट्स को ह्यूमैनिटीज, लैग्वेज, सोशल साइंसेस, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित विषयों में शोध (पीएचडी) के लिए दी जाती है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह फेलोशिप यूजीसी नेट और यूजीसी-सीएसआइआर नेट के बिना जेआरएफ के दी जाती है।
ये भी पढ़ें:नाम बदलने से नहीं बदलती नीति और नियम, जेपी नड्डा ने महागठबंधन समेत तेलंगाना के सीएम पर साधा निशाना
UGC RGNF Amount: SC/ST स्टूडेंट्स पा सकते हैं 15000 रुपये हर माह की फेलोशिप
यूजीसी की राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप के अंतर्गत साइंस, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंसेस में रिर्सच के पहले दो वर्षों के दौरान 12 हजार रुपये प्रतिमाह और शेष अवधि में 14 हजार रुपये प्रतिमाह की राशि दी जाती है। वहीं, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विषयों में शोध के पहले दो वर्षों के दौरान 14 हजार रुपये प्रतिमाह और शेष अवधि में 15 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। इसके अतिरिक्त, रिसर्च स्कॉलर्स को कटेगरी के अनुसार अधिकतम 25 रुपये सालाना की आकस्मिक निधी भी दी जाती है। साथ ही, डिपार्टमेंटल और रीडर असिस्टेंस के लिए क्रमश: 3 और 2 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं।
UGC RGNF Application: राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया
एससी और एसटी उम्मीदवारों को राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप पाने के लिए यूजीसी द्वारा जारी फॉर्मेट में अप्लीकेशन फॉर्म जो अपने सम्बन्धित विश्वविद्यालय या संस्थान में सबमिट करना होगा। अप्लीकेशन फॉर्म को स्टूडेंट्स यूजीसी की वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:NTA CSIR UGC NET Result 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट कब होगा जारी? यहां से पढ़ें लेटेस्ट अपडेट