U19WC: वर्ल्ड कप जीत के साथ ही मालामाल हुए खिलाड़ी, जमकर बरसा धन

- Advertisement -

दिल्ली @एजेंसी:बीसीसीआई ने अंडर 19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रूपये और प्रत्येक खिलाड़ी को 30 लाख रूपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया। सहयोगी स्टाफ के बाकी सदस्यों फील्डिंग कोच अभय शर्मा और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को 20-20 लाख रूपये नकद पुरस्कार का ऐलान किया गया।

रचा इतिहास : भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर रिकार्ड चौथी बार अंडर 19 विश्व कप जीता

पहली बार सीओए के मार्गदर्शन में बीसीसीआई ने मुख्य कोच को सबसे ज्यादा ईनाम देने का फैसला किया। इस बारे में एक सीनियर पदाधिकारी ने कहा, ”भारत गुरू शिष्य परंपरा के लिए मशहूर है और गुरू को हमेशा ज्यादा मिलता है। कोच का कद बहुत मायने रखता है। टीम को बधाई देते हुए प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने कहा, ”मैं अंडर 19 टीम को बधाई देता हूं, जिसने देश को गौरवान्वित किया है। राहुल ने अपना क्रिकेट ईमानदारी से खेला और अपने शिष्यों में भी वही गुण भरे हैं,

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया। इस दौरान एक बल्लेबाज है, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है और वो हैं शुभमन गिल।

बता दें कि गिल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले 5 मैचों की 4 पारियों में 3 हाफसेंचुरी जडीं। गिल ने यूथ वनडे में 100 की औसत से 1000 रन पूरे किए और इस मामले में उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया था।

इसके अलावा गिल ने जिम्बावे के खिलाफ मैच में जिस छक्के से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की उसने क्रिकेट जगत को ही चौंका दिया था। क्रिकेट की भाषा में उस शॉट को आर्म जैब शॉट बोलते हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि विराट कोहली ने ही इसे इनवेंट किया था।

आईपीएल के 11वें सीजन में शुभमन कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। केकेआर ने उन्हें 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा।

अनुकूल राय-रविंद्र जडेजा

अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 14 रन पर पांच विकेट लेकर धमाल मचाने वाले बायें हाथ के फिरकी गेंदबाज और बल्लेबाज अनुकूल राय क्रिकेट के प्रति जुनून की वजह से वर्ष 2012 में जमशेदपुर आए और सोनारी स्थित झारखंड क्रिकेट एकेडमी से जुड़े। बता दें कि अनुकूल को समस्तीपुर का रविंद्र जडेजा कहा जाता है। दरअसल, जिस तरह जडेजा ऑलराउंडर हैं, वैसे ही अनुकूल भी अंडर 19 टीम के ऑलराउंडर हैं। साथ ही दोनों की गेंदबाज का एक्शन भी मिलता-जुलता है।

अनुकूल ने अपने रूम में भी रविंद्र जडेजा की तस्वीरें लगा रखी हैं।

झारखंड अंडर-19 टीम में रहते हुए अनुकूल ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया। इसी की बदौलत उन्हें पहले अलग-अलग दौरे के लिए चुनी गई अंडर-19 भारतीय टीम में जगह मिली। अनुकूल इसी साल जनवरी महीने में भारतीय दौरे पर आई इंग्लैंड टीम और जुलाई महीने में इंग्लैंड दौरे पर गई अंडर-19 भारतीय टीम का हिस्सा थे। चोट के कारण अनुकूल एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर रहे, लेकिन इसके बावजूद उनके बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया और अंडर-19 विश्वकप के लिए चुनी गई टीम में उन्हें जगह दी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल दिल्ली के मनजोत कालरा अपनी शानदार परफॉर्मेंस से छाए हुए हैं। बता दें कि मनजोत कालरा की तुलना युवराज सिंह से की जा रही है।

जिस तरह युवराज शॉट खेलते हैं, उसी तरह मनजोत भी शानदार शॉट लगाते हैं। अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में मनजोत ने शानदार खेला। मनजोत ने फाइनल मैच में नाबाद 101 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मनोजत के खेलने का अंदाज लगभग युवराज सिंह जैसा है। दोनों की तुलना करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!