कोटा में एक ही दिन में दो छात्रों की खुदकुशी से हड़कंप, डेढ़ महीने पहले ही NEET की तैयारी के लिए आए थे

- Advertisement -
कोटा(एजेंसी):देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। कोटा में छात्र की खुदकुशी के दो और मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि नीट के दो छात्रों ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। खुदकुशी के इस मामले के बाद आसपास हड़कंप मच गया है।
जौनपुर का रहने वाला था छात्र

मृतक की पहचान आदित्य के रूप में हुई है। आदित्य यूपी के जौनपुर का रहने वाला था। वह डेढ़ महीने पहले ही नीट की कोचिंग के लिए अपने घर से कोटा आया था। आदित्य एक पीजी में रह रहा था। आदित्य का शव पंखे से लटका मिला है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

सुसाइड नोट बरामद

विज्ञान नगर पुलिस थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि आदित्य के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में लिखा है, ‘मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत के पीछे किसी का हाथ नहीं है।’ उन्होंने बताया कि आदित्य पीजी के तीसरी मंजिल में रह रहा था। मंगलवार रात करीब एक बजे छात्र भोजन के लिए ग्राउंड फ्लोर पर जाने लगे तो आदित्य नजर नहीं आया। आदित्य के दोस्तों ने उसे मोबाइल पर फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया । इसके बाद तीन दोस्त उसके कमरे में पहुंचे,जहां अंधेरा था।

आदित्य के साथियों ने टॉर्च जलाकर देखा तो आदित्य पंखे से फांसी पर लटका हुआ था। दोस्तों ने मकान मालिक को जानकारी दी। मकान मालिक ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। पुलिस ने आदित्य को पंखे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दूसरे छात्र ने भी फंदे पर लटककर दी जान

वही, दूसरे मृतक छात्र की पहचान मेहुल वैष्णव (18) के रूप में हुई है। मेहुल उदयपुर के सलूंबर का निवासी था।वह दो महीने पहले ही कोटा में नीट की कोचिंग के लिए आया था।

इस साल 16 छात्रों ने की आत्महत्या

पुलिस की सूचना पर आदित्य के स्वजन बुधवार दोपहर में कोटा पहुंचे। स्वजनों के पहुंचने के बाद अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। आदित्य जौनपुर में तारापुरा का निवासी था। उल्लेखनीय है कि कोटा में इस साल जनवरी से लेकर मंगलवार तक 16 छात्रों ने आत्महत्या की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!