दो दिवसीय पाली महोत्सव का हुआ शुभारंभ

- Advertisement -

कोरबा@M4S:दो दिवसीय पाली महोत्सव का शुभारंभ आज उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री  लखनलाल देवांगन, सांसद  सरोज पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने द्वीप जलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और महाशिवरात्रि की बधाई लोगों को दी।इस अवसर पर विधायक कटघोरा  प्रेमचंद पटेल,पूर्व गृहमंत्री  ननकीराम कँवर, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कँवर, जनपद अध्यक्ष  दुलेश्वरी सिदार,अध्यक्ष नगर पंचायत पाली  उमेश चंद्रा सहित कलेक्टर अजीत वसंत एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।अपने उद्बोधन में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा की 2016 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय में पाली महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ है,उस समय से लगतार पाली महोत्सव मनाया जा रहा है,पाली महोत्सव के माध्यम से कलाकारों को मौका मिलता है,पाली क्षेत्र में महोत्सव होने से एक अलग माहौल बनता है,राज्य सभा सांसद, भाजपा  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोरबा लोक सभा की प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कहा की पाली महोत्सव के मौका आपका दर्शन लाभ का मौका मिला है,पाली का शिव मंदिर में  देखने का सौभग्य मिला हमारे भारत की संस्कृति कितनी समृद्ध है ये  मंदिर में दिखाई  देता है,

पाली महोत्सव में पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे कवि,

गायिका सोना महापात्रा एवं उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी।  थिरमन दास सहित अन्य कलाकारों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!