सक्ति@M4S: घटना का विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा क्षेत्र मे अवैध जुआ, गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार दिनांक 04.04.25 को मुखबीर की सुचना पर शिवम राईस मील के सामने डुमरपारा में टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपीगण 1.राजेश कुमार कुर्रे पिता स्व.तेरस राम कुर्रे उम्र 30 वर्ष साकिन गाम लवसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) 2. अमर सिंह केंवट उर्फ कमल सिंह केंवट पिता स्व. दुखीराम केंवट उम्र 60 वर्ष साकिन गाम लवसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) को मोसा मे परिवहन करते डेरागढ़ से बाराद्वार कि ओर जा रहे 15 लीटर हांथ भंटठी से बना कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 रूपये एवं मोसा को जप्त किया गया जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोेपीयानो को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन पटेल, सउनि. नजीर हुसैन, प्रआर. अरूण कौशिक ,आर. योगेश राठौर, आर. गौतम तेन्दुलकर आर. कंचन सिदार का योगदान रहा ।