कोरबा@M4S: एसईसीएल की खदानों में काम बंद आंदोलन का सिलसिला लगातार बना हुआ है। खदानों में नियोजित निजी कंपनी के ट्रक चालकों ने एक बार फिर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काम बंद आंदोलन शुरू कर दिया है। जिससे खदान क्षेत्र में वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है। परिवहन का काम ठप्प रहा।
एसईसीएल की दीपका खदान के 18 नंबर कांटाघर में कार्यरत पीआरएल कंपनी के ट्रक चालकों ने काम बंद कर दिया है। चालकों का कहना है कि कंपनी ने पिछले कई महीनों से उनकी तनख्वाह नहीं दी है। जिसके कारण उनके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है। ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण दीपका क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लग गई । जिससे कोल परिवहन प्रभावित हो गया। ट्रक चालकों के इस आंदोलन को समर्थन देने कई श्रमिक नेता भी मौके पर पहुंच गए थे। वाहन चालकों का कहना है कि जब तक उन्हें लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया जाता वह काम पर नहीं लौटेंगे।
ट्रक चालकों ने किया काम बंद हड़ताल, वेतन नहीं मिलने से हैं नाराज, भडक़ा आक्रोश
- Advertisement -