कुसमुंडा जीएम आफिस में हुआ त्रिपक्षी वार्ता रोजगार ओर सही समय मे पेमेंट मिलने का मिला आश्वासन कमपनी को मिला नोटिस

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:रोजगार ओर पेमेंट को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और डायरवर भाई एक साथ मिल कर जी एम आफिस का घेराव किया गया परन्तु समय उपरांत आपसी समझोता हुआ ।।जिसमे नीलकंठ कमपनी मे स्थानीय को रोजगार ओर अनय कमपनी मे पेमेंट की गडबडी की शिकायत दर्ज कराया गाया।।चर्चा मे कुसमुंडा प्रबंधन की ओर से apm मलिक सर ने वेतन को लेकर sss जेवी को नोटिस जारी किया गया।।ओर नीलकंठ कमपनी मै रोजगार हेतु सभी डारयवर भाई की सूची जमा करने की बात कही।।अभी बरसात है खदान मे अभी काम थोड़ा धीरे चल रहा है।।मौसम खुलते ही अनय कमपनी मे भी रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा ।।इन सभी बातो मे आशवाशन व आपसी सहमति बनी।

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत ने कहा की भू स्थापित ओर स्थानीय बेरोजगार को पहले रोजगार मे रखा जाये।।अन्य राज्य से मजदूर की भर्ती पर पूर्ण रूप से बंद करे।।अन्य हम कुसमुंडा खदान ओर आऊटसोर्सिंग कमपनी के काम को बाधित किया जायेगा जिसकी पुरी जावबदारी secl प्रबंधन ओर समबधी कमपनी वा जिला प्रशाषन की होगी।।

इस बैठका मे apm मालिक सर,नीलकंठ कमपनी से आशवनी सिंग ,पुलिस विभाग से ठाकुर सर,जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत, खड अधयछ विनोद सारथी, नरेश महंत, किरण निरला, आरीफ खान,नौसाद खान,सिजू,राजू,रूपेश,निरंजन, सेकडो की संखया मे भी डारयवर भाई उपस्थित रहे।।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!