कोरबा@M4S:कोरबा पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस का वारदात के कुछ ही घंटे में जघन्य हत्या कांड के 6 आरोपियों को ग्रिफ्तार करने में सफलता पाई है,बुधवार तड़के उरगा थाना क्षेत्र के भैसमा में अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे स्व. प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, बहू सुमित्रा कंवर और चार साल की पोती आशी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या हुई,अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे स्व. प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उसकी भाभी ही उसकी खून की प्यासी हो जाएगी,दरअसल उरगा थाना क्षेत्र के भैसमा में बुधवार सुबह करीब चार बजे अविभाजित मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे स्व. प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, हरीश की पत्नी सुमित्रा कंवर और चार साल की बेटी आशी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला और कोई नहीं हरीश का बड़ा भाई हरभजन कंवर ही है, बताया जा रहा है की हरीश कंवर ने एक साल से संपत्ति पर कब्जा कर रखा था, इस वजह से उनके बीच विवाद चल रहा था। हरभजन की पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस ने हरीश कंवर के बड़े भाई हरभजन, उसके साले परमेश्वर और सुरेंद्र व उसका दोस्त रामप्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी कहानी सामनेे आ गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हरभजन की पत्नी धनकुंवर और उसके भाई परमेश्वर ने साजिश रची थी। हत्या के लिए आज का दिन तय हुआ था, जैसे ही परमेश्वर हरीश के घर के पास पहुंचा तो उसने हरभजन की नाबालिग बेटी को एस एम एस करके इसकी सूचना दी, सूचना मिलते ही हरभजन भी घर से निकला और उसके निकलते ही बेटी ने मामा को एस एम एस किया, रामप्रसाद के शरीर पर चोट के निशान भी हैं,सीसीटीवी फुटेज में भी ये दोनों दिखे थे। जब पुलिस इनके पास पहुंची तो ये शराब के नशे में थे। जब इन्होंने ने तीनों की जान ली तो हरीश की मां वहीं मौजूद थी। उसने अपनी आंखों से सब कुछ देखा, इसके बाद तीनों आरोपी भाग गए, घटना को अंजाम देेने के बाद परमेश्वर ने अपने कपड़े जलाए और करतला अस्पताल में भर्ती हो गया।दूसरा आरोपी तालाब में हथियार फेकने के बाद अलग हो गए,जिसे पुलिस ने कोरबा की सरहद में ग्रिफ्तार कर लिया,
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने अलग अलग टीम बना कर सब को सभी एंगल से जांच के निर्देश दिए गए,एक के बाद एक सुराग पुलिस के हाथ लगें से वारदात के कुछ ही घंटो में ही ट्रिपल मर्डर का खुलासा हो गया,हत्या की वजह सिर्फ़ ज़मीन जायजाद के कारण पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया गया,
MURDER CASE:ट्रिपल मर्डर का खुलासा,भाई,भाभी,साला सहित 6 ग्रिफ्तार
- Advertisement -