कोरबा@M4S: सडक़ सुरक्षा नियमों का अनुपालन कराने को लेकर कामकाज जारी है। नियमों की उपेक्षा किये जाने के मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। बीते दो महीने में अभियान चलाने के साथ पुलिस के द्वारा जिले भर में 2660 चालकों पर कार्रवाई की गई। ऐसे मामलों में 37 लाख रुपए की पेनाल्टी की गई है। कोरबा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग प्वाइंट पर कार्रवाई की गई।
एसपी और उनके मातहतों ने मौके पर वाहनों की जांच-पड़ताल की।कार्यवाही के अनुक्रम में तेज गति से वाहन चलाने, पंजीकृत लदान क्षमता से अधिक लदान बिना हेलमेट,बिना सीट बेल्ट, बिना लाइसेंस, नाबालिक द्वारा वाहन चालान एवं शराब पीकर वाहन चलाने जैसे विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर माह नवंबर 2022 में कुल 2138 प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं, जिसमें 30 लाख 77 हजार 100 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है । इसी प्रकार1 दिसंबर 2022 से 14 दिसंबर 2022 तक कुल 522 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं जिसमें 5 लाख 86 हजार 300 जुर्माना वसूला गया है । शराब पीकर वाहन चलाते हुए जाने वाले वाहनों को जप्त कर न्यायालय पेश किया जा रहा है, यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
यातायात पुलिस ने दो माह में वसूला 37 लाख रूपए जुर्माना,कार्रवाई की रडार में आए 2 हजार 660 लापरवाह चालक
- Advertisement -