सडक़ पर उतरे व्यापारी, जमीन पर बैठकर किया प्रदर्शन

- Advertisement -

कोरबा@M4S:सिटी कोतवाली स्टाफ ने संभावित अपराध की सूचना देने के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके परिणामस्वरूप धनतेरस की रात व्यवसायी की कार को आदतन बदमाश ने जला दिया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया है, वहीं इससे नाराज व्यापारियों ने दर्री रोड मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया जिससे चक्का जाम हो गया। इन्हें समझाईश के लिए पुलिस के अधिकारी पहुंचे। व्यापारी व आम लोगों में इस बात पर नाराजगी है कि जब किसी संभावित अपराध के संबंध में सूचना दी जा रही है, तो उसके बाद भी मौके पर पहुंचकर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण अपराधी के हौसले बुलंद हुए और उस रात में कार में आग लगा दी गई। इस घटना का स्वरूप और भी भयावह हो सकता था अगर अपराधी के द्वारा जान-मकान को नुकसान पहुंचा दिया जाता। व्यापारियों ने संबंधित पुलिस अधिकारी, कर्मी पर भी कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 639/24 धारा 326 (एफ) भारतीय न्याय संहिता कायम कर एवं 640/24 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता कायम कर आरोपी चंदन गोंड पिता श्यामलाल गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी रामसागर पारा को अभिरक्षा में लिया गया जिसे न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पृथक से जिला बदर की भी कार्यवाही आरोपी के विरुद्ध की जाएगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!