गर्मी का टॉर्चर, बिगड़ रही लोगों की सेहत  लू और डि-हाइड्रेशन की शिकायतें बढ़ी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जिले में गर्मी का टॉर्चर बर्दाश्त से बाहर हो रहा है। पारा 42 डिग्री के कांटे को भी पार कर गया है। इससे लू जैसे हालात बन गए हैं। बेतहाशा गर्मी का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। लू और डि-हाइड्रेशन की शिकायत लेकर हर दिन मरीज अस्पतालों तक पहुंच रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से ओपीडी से लेकर डॉक्टर्स कक्ष, दवाखाना, पैथोलैब, एक्स-रे सभी विभागों में इतनी भीड़ लग रही है कि हर जगह आधे से पौन घंटे तक लाइन में लगना पड़ रहा है। तब जाकर जांच और इलाज हो पा रही है। बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही लू से बचाव के संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी है कि तेज धूप में निकलने से बचे। लू के लक्षण हैं तो अस्पताल पहुंचे।
भीषण गर्मी से जिला अस्पताल में वार्डों में भर्ती मरीजों को हलाकान होना पड़ रहा है। वार्डों में मरीज गर्मी से परेशान हो रहे हैं। मरीजों को गर्मी से व्याकुल होना पड़ रहा है।

चिकित्सकों ने दी लू से बचाव की सलाह
चिकित्सकों का कहना है कि तेज धूप से लू की आशंका बन गई है। लू के कारण शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो कभी-कभी ये जानलेवा भी हो सकती है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा एतिहयात बरतने की आवश्यकता रहती है। जितना हो सके, तेज धूप से निकलने में बचना चाहिए। खूब पानी पीना चाहिए और शराब और कैफीन का सेवन करना से बचना चाहिए। खीरा, ककड़ी, तरबूज, खरबूज का सेवन अधिक करें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!