भू विस्थापित ग्रामीणों को रोजगार दिलाने अजय जायसवाल द्वारा फिर से 20 जनवरी को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय गेवरा का होगा घेराव 

- Advertisement -

भू विस्थापित ग्रामीणों को रोजगार दिलाने अजय जायसवाल द्वारा फिर से 20 जनवरी को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय गेवरा का होगा घेराव

कोरबा@M4S:आज SECL गेवरा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय मे भू विस्थापित ग्राम भिलाई बाजार, उमेंदीभाठा, मुड़ियानार, सलोरा पंडरिपानी, नावापारा, रलिया केशला, बरभाठा के बेरोजगार युवकों को ठेका श्रमिक रोजगार प्रदान करने प्रबंधन को जिला पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल द्वारा कई बार पत्राचार किया जा चूका है परन्तु प्रबंधन द्वारा 55 लोगो को एक सप्ताह के भीतर रोजागर प्रदान करने पर सहमति बनी थी परंतु प्रबंधन द्वारा वादाखिलाफ़ी करते हुए किसी को रोजगार प्रदान नही किया वही बाहरी लोगो को रोजगार दिया जा रहा प्रबंधन के इसी वादाखिलाफ़ी के सम्बन्ध मे सैकड़ो ग्रामीण अजय जायसवाल जी के नेतृत्व मे सुबह 9 बजे से महाप्रबंधक कार्यालय गेवरा के दोनों गेट मे तालाबंदी कर प्रदर्शन किये तत्पश्चात secl के जी एम भू राजस्व, खनन के द्वारा 10 लोगो को जॉइनिंग कराने की बात कही गयी जिस पर अजय जायसवाल द्वारा मना करते हुए पुरे 55 सहित और बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने की बात कही अन्यथा पुनः आंदोलन और प्रदर्शन करने बात कही गयी पर secl के अधिकारियो द्वारा किसी प्रकार जवाब नही आया जिस पर शाम 6 बजे तक ग्रामीणों के साथ अजय जायसवाल धरने स्थल पर अड़े रहे और वही निर्णय लिया गया की सोमवार दिनाँक 2001/2025 को पुनः हजारों की संख्या मे ग्रामीणों तालाबंदी कर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय गेवरा का घेराव किया जाएगा। धरने मे बैठे सैकड़ो ग्रामीणों मे प्रबंधन के वादाखिलाफ़ी को लेकर काफ़ी आक्रोश है प्रबंधन के अधिकारी द्वारा समझाइस दिया गया परन्तु सक्षम अधिकारी नही होने के वजह से ग्रामीणों द्वारा भगा दिया गया। और किसी भी कर्मचारी को अंदर जाने नही दिया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!