बालको में विभागीय कॉलोनियों, सड़कों व प्रदूषण की समस्या जानने आज राजस्व मंत्री का बालको दौर

- Advertisement -

विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता, निगम व बालको के अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के दिये आवश्यक निर्देश

10:30 बजे सिविक सेंटर से करेंगे दौरे की शुरुआत

कोरबा@M4S:बालको की कॉलोनियों में आये दिन मिल रही समस्याओं को देखते हुए आज मंगलवार 4 जुलाई को राजस्व मंत्री स्वयं निरीक्षण कर विभिन्न कॉलोनियों का दौरा करेंगे। कोरबा विधानसभा क्षेत्र में आने वाली बालको की आवासीय कॉलोनियों सहित आस पास के बालको प्रभावित क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, नाली, साफ-सफाई और प्रदूषण जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर यहां के रहवासियों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही हैं। पहले भी समय-समय पर इन समस्याओं को दूर करने बालको प्रबंधन को अवगत कराया गया था। लेकिन प्रबंधन की ओर से समस्याओं को दूर करने के लिए पर्याप्त उपाय नही किया और लोगों की सुविधाओं पर ध्यान नही दिया।

राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल 04 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को बालको की विभिन्न कॉलोनियों व क्षेत्र का दौरा करेंगे।
श्री अग्रवाल टी पी नगर कांग्रेस कार्यालय से प्रातः 10:30 बजे बालको के सिविक सेंटर पहुंचेंगे। जहां से वह अपने दौरे की शुरुआत करेंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!