तीन छात्र हुए लापता हसदेव नदी के किनारे मिला कपड़ा खोजबीन जारी

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: 24 घंटे से तीन कॉलेज छात्र के लापता हैं। सोमवार सुबह से लापता इन छात्रों का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उनके परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी। 24 घंटे बाद, जब स्थिति चिंताजनक हो गई, तो पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी।

बता दें कि लापता छात्रों की पहचान 18 वर्षीय आशुतोष सोनिकर (आईटीआई छात्र), 19 वर्षीय बजरंग प्रसाद (सीएसईबी कॉलोनी निवासी) और 26 वर्षीय सागर चौधरी (सीएसईबी कॉलोनी निवासी) के रूप में हुई है। इनमें से दो छात्र पीजी कॉलेज में पढ़ते हैं। परिजनों के अनुसार, तीनों युवक कल सुबह से ही लापता थे। जब उनका कोई अता-पता नहीं चला, तो दर्री थाना पुलिस को सूचना दी गई।

 

पुलिस ने उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि वे आखिरी बार हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास थे। जब पुलिस वहां पहुंची, तो नदी किनारे उनकी बाइक और कपड़े पड़े मिले। यह देखते ही संदेह गहरा गया कि वे नदी में डूब गए होंगे

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!