- Advertisement -
कोरबा@M4S:बिलासपुर हाई कोर्ट के निर्देश पर तीन न्याय मित्रों की टीम राख से उत्पन्न प्रदूषण की जांच करने कोरबा पहुंची,टीम ने सबसे पहले तरदा गांव आस पास फेंके गए राख का जायज़ा लिया,कोरबा के पॉवर प्लांटों प्रबंधनों द्वारा जगह जगह राख डंप करने को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है,याचिका की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने तीन न्याय मित्रों की नियुक्ति किया है,जांच रिपोर्ट फोटो के साथ तीन सदस्य न्याय मित्र टीम हाई कोर्ट में सौपेगी.