सोने-चांदी के दाम में उछाल फिर भी खरीदने में ग्राहक पीछे नहीं  त्योहारी सीजन में सराफा दुकानों में लग रही भीड़

- Advertisement -

कोरबा@M4S:त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के भाव चरम पर है। कीमतों में रोजाना कुछ न कुछ बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके बाद भी लोग गहने खरीदने से पीछे नहीं हट रहे हैं। यही वजह है कि हाल ही के दिनों में कोरबा शहर में कई सराफा व्यवसायियों ने अपना नया शो-रूम खोला है। यहां ग्राहकों को रिझाने के लिए तरह-तरह के आभूषण उपलब्ध हैं।
सराफा व्यापारी ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दे रहे हैं। कोई मेकिंग चार्ज पर छूट दे रहा है तो कोई निश्चित उपहार मिलने का वादा कर रहा है। शहर में स्थित सराफा की कुछ बड़ी कंपनियां भी ग्राहकों को ऑफर दे रही हैं। हाल ही में उद्योग धंधों में काम करने वाले कर्मचारियों को बोनस की राशि मिली है। इससे बाजार उत्साहित है। कारोबारियों को लगता है कि बोनस की राशि कर्मचारी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेंगे। इसके लिए बाजार तैयार है। नक्षत्रों के राजा पुष्य ने इस साल दो दिन अपनी चमक बिखेरी है। पहले दिन बाजार दमक उठा। शुभ मुहूर्त में खरीदी के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकले। देर शाम तक लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार सामानों की खरीदी की। नक्षत्र के पहले दिन बाजार में खरीदी देखने को मिली। पुष्य नक्षत्र इस साल 24 और 25 अक्टूबर को पड़ा। पहले दिन गुरुवार को यह नक्षत्र सुबह 11.38 बजे से शुरू हुआ। दोपहर में ग्राहकों की संख्या कम थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलता गया बाजारों में ग्राहक खरीदी के लिए पहुंचते गए। सराफा दुकान से लेकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स और होम एप्लांइसेज के बाजार में तेजी देखी गई। शुभ मुहूर्त में खरीदी के लिए लोग पहुंचे थे। शुक्रवार को भी यही स्थिति बनी रही। पुष्य नक्षत्र पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी देखी गई। बाजार में पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कार और स्कूटी के अलावा इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी वाली गाडिय़ों की भी मांग खूब देखी जा रही है। गाडिय़ों की बिक्री के लिए कंपनियां ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर दे रही है। ग्राहकों को इंश्यूरेंस से लेकर गाडिय़ों की कीमत में भी कुछ छूट दी जा रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!