ठेका कामगारों के सामाजिक सुरक्षा लिए संघर्ष तेज करने की जरूरत है :कुलदीप

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन का गठन किया गया

सन्तोष अध्यक्ष और विनोद को सचिव पद पर चुना गया

कोरबा@M4S:आद्योगिक संस्थानों ,कोयला खदान और अन्य क्षेत्रों में नियोजित आउट सोर्सिंग कंपनियों में कार्यरत मजदूरों के वेतन ,भत्ता , मेडिकल , सुरक्षा जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए तथा मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा में न्याय दिलाने के लिए ठेका कामगारों की स्वतंत्र सन्गठन की आवश्यकता को देखते हुए भूविस्थापित भवन नराईबोध के ठेका कामगारों का बैठक आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न उद्योगों में काम करने वाले नेतृत्वकारी साथी शामिल हुए राज्य स्तरीय छतीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन का गठन किया गया है जिसमे सन्तोष चौहान को अध्यक्ष एवं विनोद कुर्रे को सचिव बनाया गया । आगामी तीन महीनों में सन्गठन विस्तार करने का निर्णय लिया गया है ।

बैठक के आरम्भ में ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने अपने उद्बोधन में मजदूर आंदोलन के इतिहास , मालिक और मजदूर के सबन्ध , श्रम कानून में प्रदत्त सामाजिक सुरक्षा , न्यूनतम वेतन , सुविधाओं , और मजदूरों के शोषण इत्यादि के बारे जानकारी दी । और वर्तमान में देश ,प्रदेश के सत्ता में काबिज सरकारों और कॉरपोरेट गठबंधन के कारण मजदूरों के अधिकारों के हनन होने से उपजे स्थिति के खिलाफत करने और सामाजिक सुरक्षा के लिए सन्गठन बनाने और संगर्ष चलाने का आव्हान किया जिसपर विभिन्न सदस्यों ने अपनी सुझाव ,प्रस्ताव भी रखा और सर्व सम्मति से यूनियन निर्माण करने की सुझाव को स्वीकार किया गया ।

प्रस्तुत प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया कि यह सन्गठन भूविस्थापित किसानों सहित विस्थापन से जुड़े अन्य सभी समस्याओं के खिलाफ़ लड़ने के साथ ही आउटसोर्सिंग कम्पनियो की मनमानी , लूट को समाप्त कर मजदूरों की बेहतरी की लड़ाई के लिए इस मंच के कार्य किया जाएगा । जिले के कोयला खदानों , बिजली सयंत्र सीएसईबी , एनटीपीसी , नहर ,रोड रेल कॉरिडोर , बालको ,सहित अन्य परियोजना में काम करने वाले मजदूरों को संगठित किया जाएगा । इसी के साथ पूरे प्रदेश के स्तर पर सन्गठन का विस्तार करने अन्य संगठनों के साथ साझा मंच तैयार करने का निर्णय भी लिया गया है ।

इसमें सोनू चौहान राजकुमार धीरहे आशीष कुमार भरत लाल ओग्ररे निलेश कुमार राजेंद्र कुमार पटेल अजय पाल राहुल यादव रघुनाथ सिंह लक्ष्मण दास अजय चौहान विशंभर संतराम अखिलेश चौहान शंकर दास महंत दयाराम टंडन बृजेश कुमार प्रेमदेव रूप साय महंत गांधी कुर्रे कुलदीप कुमार संतोष कुमार तुलेश्वर बैरागी प्रेमचंद रामेश्वर बैरागी संदीप जायसवाल अभिषेक सिंह अरविंद बलराम साहू खिरराम यादव श्रवण कुमार भीखम साहू भोज सिंह धीरज पाल रमेश कुमार ओमप्रकाश केवट संतराम पटेल सुरेंद्र कुमार सहित सैकड़ो बेरोजगार साथी उपस्थित थे ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!