ग्राम पंचायत सलिहाभांठा के युवा सरपंच नवरंग कंवर नहीं रहे ,ब्रेन हेम्ब्रेज में हार गए जिंदगी की जंग ,निधन से शोक में डूबे ग्रामवासी 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत सलिहाभाठा के सबसे युवा सरपंच बने ग्राम बंधवाभांठा निवासी जवाहर सिंह कंवर (सेवानिवृत्त एसईसीएल कर्मी )के पुत्र नवरंग लाल कँवर 38 वर्ष का शनिवार को ब्रेन हेम्ब्रेज की वजह से महर्षि विवेकानंद हॉस्पिटल बिलासपुर में दुःखद निधन हो गया।

वे अपने पीछे पत्नी (शासकीय कर्मी )एवं दो पुत्रियों ,भाई-बहन परिजनों को शोकाकुल छोंड गए। शनिवार शाम को ही उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उन्हें उनके गृह ग्राम बन्धवाभांठा स्थित स्थानीय मुक्तधाम में उनका पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में परिजन ,ईष्ट मित्र ,शुभचिंतकों समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। अत्यंत मिलनसार ,मृदुभाषी युवा सरपंच के आकस्मिक निधन से जहां परिजन शोकाकुल हैं वहीं शुभचिंतक ,ग्रामवासी स्तब्ध हैं। युवा ऊर्जावान सरपंच को खोने का हर किसी को गम सता रहा है। दिवंगत युवा सरपंच नवरंग कंवर की ग्राम के सर्वांगीण विकास की सोंच थी ,जिसे लेकर उन्होंने प्रारंभिक स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया था।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!