खाट के सहारे दो किमी तक पैदल चलकर महिला को लाया एंबुलेंस तक

- Advertisement -

संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने दिखाई संवेदनशीलता
कोरबा@M4S: जिले में एक बार फिर से 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दर्द से कराह रही महिला को दो किमी तक खाट के सहारे पैदल चलकर एंबुलेंस तक लाया, फिर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम बरतराई निवासी गायत्री बाई का पैर कुर्सी से गिरने के कारण फ्रेक्चर हो गया था। दर्द से कराई रही महिला को अस्पताल ले जाने परिजनों ने 108 संजवनी एक्स्प्रेस को फोन किया। सूचना मिलते ही 108 की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। मुख्य मार्ग से जैसे ही गांव के लिए रवाना हुए आगे का मार्ग कच्चा और चुनौतीपूर्ण था। किसी भी सूरत में एंबुलेंस मौके तक नहीं पहुंच सकती थी। जिसके बाद 108 की टीम ने बिना देरी किए पैदल ही दो किमी तक गायत्री के घर पहुंचे फिर खाट में महिला को लिटाकर पैदल की पगडंडी वाले रास्ते को तय कर एंबुलेंस तक पहुंचे और महिला को उपचार के लिए कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!