कोरबा@M4S:भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा ग्रीष्म ऋतु में पशु- पक्षियों के लिए दाना- पानी की व्यवस्था का अभियान प्रारंभ किया गया है।
जिले के कब, बुलबुल, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स द्वारा अपने घरों सहित गली- मोहल्लों में पक्षियों के लिए दाना- पानी की व्यवस्था की जा रही है। घरों की छतों और पेड़ों पर दाना- पानी के लिए पात्र रखे जा रहे हैं। पक्षियों के लिए घोसलों का भी निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह कब, बुलबुल, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स द्वारा पशुओं के लिए भी भोजन और पानी की व्यवस्था की जा रही है। राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार पूरे ग्रीष्म ऋतु में यह सेवा कार्य किया जाएगा। इस सेवा कार्य में लीडर्स भी अपना योगदान दे रहे हैं। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा सामुदायिक सहभागिता से द्वारा 9 अप्रेल से जिला एवं विकासखंड स्तर पर प्याऊ घरों का भी संचालन शुरू किया जाएगा।
गर्मियों में नहीं सूखेंगे पशु पक्षियों के कंठ स्काउट्स गाइड्स ने शुरू किया दाना- पानी व्यवस्था अभियान

- Advertisement -