पेंशन बढ़ा रहा बुजुर्गों का टेंशन, राशि पाने लगा रहे चक्कर, आवेदन के बाद भी सूची में नहीं आया नाम

- Advertisement -

M4S@कोरबा/ जिले के जनपद पंचायत करतला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढोंढातराई में सरपंच- सचिव की लापरवाही से दर्जनों पात्र वृद्धजन और विधवा महिलाएं पेंशन से अब तक वंचित हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार सचिव तथा सरपंच को पेंशन के लिए आवेदन किया है परंतु अब तक उन्हें पात्रता सूची में शामिल नही किया गया। इन ग्रामीणों में भूकिन बाई, गंगाबाई, रामायण सिंह, शुकवारा बाई सहित कई अन्य शामिल है। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने कई बार सचिव के पास आवेदन जमा किया था जिसके बाद भी उनका नाम पेंशन सूची में नही आया है। वृद्ध हो जाने से पेंशन ही एक मात्र उनका सहारा है जो अपनी जरुरी दैनिक आवश्कताओं को पूरा करने में सहायक है। कुछ पेंशनधारी ऐसे भी हैं जिन्हे 4-5 महीनों से पेंशन नही दिया गया है। पेंशन के लिए भटक रहे वृद्धजनों ने बताया कि वे 3 वर्षो से आवेदन करते आ रहे हैं उसके बाद भी पेंशन की स्वीकृति अभी तक नही मिली है।ग्राम ढोंढातराई के जोंगरापारा मोहल्ले की वासी भुकीन बाई ने बताया कि उन्होंने कई बार पेंशन के लिए आवेदन किया है उसके बाद भी उन्हें पेंशन नही मिल रहा है। सरपंच-सचिव इस ओर ध्यान नही दे रहे है। रामायण सिंह ने बताया कि वो पिछले 3 वर्षो से पेंशन का फॉर्म भर रहे है इसके बाद भी उन्हें पात्रता सूची में शामिल नही किया गया। बार-बार आवेदन के नाम पर उनसे खर्च कराए जाते है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!