मानसून से पहले खदानों में टीम ने देखी तैयारी सतर्कता विभाग की टीम ने खदानों का लिया जायजा

- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार टीम द्वारा मानसून की शुरुआत से पहले ही सडक़ों और प्रेषण बिंदुओं के खराब रखरखाव के कारण प्रेषण में किसी भी समस्या की संभावना से बचने के लिए हॉल रोड और कोयला परिवहन सडक़ों की स्थिति का निरीक्षण किया गया। साथ ही सडक़ों की वर्तमान गुणवत्ता की जांच हेतु सैंपल भी लिया गया।
एसईसीएल सतर्कता विभाग की टीम द्वारा गेवरा, कुसमुंडा, कोरबा, चिरमिरी एवं रायगढ़ क्षेत्रों का दौरा किया गया। सीवीओ जयंत कुमार खमारी के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय दौरे पर पहुंची टीम द्वारा गेवरा, कुसमुंडा, कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर एवं चिरमिरी ओसी खदान में आगामी मानसून को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।टीम ने हॉल रोड, कोयला परिवहन सडक़ और प्रेषण बिंदुओं के रखरखाव से संबंधित चल रहे सभी अनुबंधों की भी जांच की एवं वर्तमान में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। सतर्कता विभाग की टीम की इस पहल से आगामी मानसून की तैयारियों में पारदर्शिता एवं बेहतर कार्यान्वयन में मदद मिल रही है, जिससे मानसून के दौरान भी खदान का सुचारु रूप से संचालन एवं कोयले का प्रेषण सुनिश्चित हो सकेगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!