DIWALI GIFT:संवेदना संस्था की संवेदना से दीपावली में मिली ख़ुशी पहाड़ी कोरवाओं के चेहरे में लाई मुस्कान

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में समाज सेवा का कार्य  करने वाली संवेदना संस्था ने दिवाली पर लेमरू पंचायत के सराई टिकरा, सारबहार संरक्षित आदिवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले  पहाड़ी कोरवा के बीच पहुंच कर  दीपावली के खुशियाँ बाटी,ग्रामीण बच्चो और बड़ो को  मिठाई के पैकेट, दिया,तैल,और बाती, पटाखे, और चप्पल और कपडे, शाल का वितरण किया, संवेदना संस्था ने ग्रामीणों  को स्वास्थ्य संबंधित  जानकारी दी गई और बच्चों के लिए आंगनबाड़ी से रेडी टू एट का आहार लेने के लिए कहा गया,संवेदना  संस्था की संवेदना से गरीब आदिवासियों के चेहरे में दीपावली की खुशिया ला दी।

वेदना संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीजीत नायर ने वहां के बुजुर्ग पहाड़ी कोरवा गेंदा राम,विरन सिंग ,अंतु राम, जो की वहां पर 10 से निवासरत हैं उनसे बातचीत पर पता चला कि वहां पर तो सोलर पेनल लगा था जो की चल नहीं रहा है और प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भर गया है लेकिन घर अभी तक नहीं बना है और उसकी कोई जानकारी नहीं है श्रीजीत नायर के द्वारा वहां पर लोगों को स्वास्थ्य की जानकारी दी गई और बच्चों के लिए आंगनबाड़ी से रेडी टू एट का आहार लेने के लिए कहा गया कोई भी परेशानी होने पर उनको अपना नंबर दिया गया
उसके बाद कोरई गांव मे भी दिया तेल और मिठाई के पैकेट दिए इस कार्यक्रम को सफल बनने के लिए मिठाई पैकेट की व्यवस्था आभा नामदेव, क्रांति चंदा , पल्लवी के दवारा किया गया था एवं राज तिवारी जी के तरफ से कपडे एवं जूते चप्पल एवं आर्थिक सहयोग चट्टान सिंह, नीरज अवस्थी, दीपक कश्यप, भूपेंद्र कोठारी, अखिलेश्वर उपाध्याय,नीलम लकड़ा, भोला यादव,शोभा अनुराग, संजीव खाखा, एक और की तरफ से आर्थिक सहयोग देकर इस नेक़ काम में अपनी भागीदारी देकर कार्यक्रम को सफल बनाए हैं  इस नेक काम मे जाने वाले  सुनील वर्मा , देवा बंजारे, नीलम,विनिशा क्लाक का सहयोग रहा .

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!