जिस समाज में बुजुर्गों का होता है मान सम्मान, वही समाज करता है तरक्की: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन

- Advertisement -

वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन बालको नगर में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के 18 वा स्थापना दिवस के अवसर पर हुए शामिल
 भवन के लिए 10 लाख और 4 एसी व 2 टीवी प्रदाय करने की घोषणा

कोरबा@M4S:जिस समाज में बुजुर्गों का मान सम्मान होता है, वही समाज तरक्की करता है। इनके प्रति आदर भाव जगा कर हम अपनी सभ्यता और संस्कृति का संरक्षण कर सकते हैं। बुजुर्गों का सम्मान ही हमारी संस्कृति का परिचायक है। आज बच्चों के लिए पहले गुरु उसके माता-पिता होते हैं। दादा-दादी व नाना-नानी बच्चों में संस्कार की सीख देते हैं। उक्त बातें वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बालको नगर स्थित अनुभव भवन में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के 18 वा स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से कही।


इस अवसर पर उन्होंने कहा की बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। देश में सर्वाधिक युवा है, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार में बुजुर्गों की सदा आवश्यकता महसूस की जाती है। वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को आशीर्वाद के तौर पर दें। युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और देश समृद्ध होगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की ये बहुत खुशी की बात है की समिति के माध्यम से आप सभी सेवानिवृत्त के बाद भी एक दुसरे से इतने साल बाद भी जुड़े हुए हैं। एक दुसरे के सुख और दुःख में खड़े हुए हैं।इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने समिति के बुजुर्ग सदस्यों को शाल श्री फल देकर सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष  प्रफुल्ल तिवारी, नेता प्रतिपक्ष  हितानंद अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, बालको मंडल अध्यक्ष  शिव बालक तोमर, अर्चना रूनिझा के साथ साथ समिति के अध्यक्ष  के एन सेठ, महासचिव  पी एल सोनी, कोषाध्यक्ष डी एस बनाफर, संगठन सचिव  लच्छी राम , वरिष्ठ उपाध्यक्ष  के पी सोनी,एस एस जगत, एन के शर्मा, हरि गोविंद ताम्रकार, एल आर साहू , सिंगारा सिंह, गौरांग शाह,  राजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
 मंत्री श्री देवांगन ने भवन का किया लोकार्पण, अतिरिक्त भवन के लिए 10 लाख की घोषणा
इस अवसर पर मंत्री  लखन लाल देवांगन ने समिति के अनुभव भवन में बने नवनिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। समिति की मांग पर भवन के ऊपरी तल पर अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। साथ ही 4 एयर कंडीशनर और 2 टीवी प्रदाय की भी घोषणा की।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!