World Cup 2023 के लिए इस दिन शुरू होगी टिकटों की बिक्री, जानिए कब और कैसे खरीद सकते है भारत के मैचों का टिकट

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):वनडे विश्व कप का आगाज इस साल भारत की मेजबानी में होना है। 50 ओवरों के इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी ने हाल ही में इस टूर्नामेंट के 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर से करेगी।

वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अब 14 अक्टूबर को होगा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच विश्व कप 2023 के टिकटों को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। आईसीसी और बीसीसी ने अपने आधिकारिक अकाउंट के जरिए ये बताया है कि विश्व कप के लिए भारत के मैचों की टिकट की बिक्री 25 अगस्त से होगी।

ODI World Cup 2023 के लिए इस दिन शुरू होगी टिकटों की बिक्री
दरअसल, विश्व कप 2023 का क्रिकेट फैंस को काफी इंतजार है। ऐसे में फैंस को टिकट खरीदने को लेकर अभी तक जानकारी नहीं है। आईसीसी और बीसीसीआई ने इसको लेकर हाल ही में अपडेट दिया है। वॉर्म-अप मैच की सभी टिकट सिर्फ भारतीय मैचों को छोड़कर 25 अगस्त से बिकना शुरू हो जाएगी। भारतीय मैचों की टिकट की बिक्री 30 अगस्त से होगी। ये टिकट की तारीख गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम के मैचों की है।

कैसे अपनी टिकट बुक कर सकते हैं फैंस?

बता दें कि फैंस आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप पर 15 अगस्त से खुद को रेजिस्टर कर सकते है। इस दौरान उन्हें टिकट को लेकर अपडेट मिलती रहेगी और वह जल्द ही अपनी टिकट खरीद सकेंगे।

जानिए कब मिलेगा भारत-पाक के मैचों का टिकट

25 अगस्त – भारत के अलावा बाकी टीमों के अभ्यास मैच

30 अगस्त – भारत के मैच गुवाहाटी औरत्रिवेंद्रम

31 अगस्त – भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे

1 सितंबर – धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में भारत के मैच

2 सितंबर – बेंगलुरु और कोलकाता में भारत के मैच

3 सितंबर- अहमदाबाद में भारत का मैच

15 सितंबर – सेमीफाइनल और फाइनल

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!