कोरबी से मुड़ापार तक सडक़ जर्जर, आवागमन में हो रही परेशानी  4 किलोमीटर की सडक़ पर चलना दुभर

- Advertisement -

कोरबा@M4S:बारिश में जर्जर सडक़ों ने परेशानी बढ़ा दी है। जिले के ग्राम पंचायत कोरबी से मुड़ापार तक सडक़ की  दुर्दशा है। शासन-प्रशासन को इसकी खबर नहीं है और आश्रित ग्रामवासी परेशान हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि हरदीबाजार अंतर्गत कोरबी से मुड़ापार तक 4 किलोमीटर की सडक़ इतना जर्जर व दयनीय स्थिति में है कि लोगो का आना-जाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। विगत 2 बरसात निकल गया लेकिन इस ओर किसी भी जिम्मेदार का ध्यान ही नहीं है।इस सडक़ से ही हो कर स्कूली बच्चे,रोजी रोटी कमाने वाले लोगों सहित ग्राम कोरबी धतूरा,मुड़ापार, पथर्री, ढोलपुर, बोकरामुड़ा, खम्हरिया सहित आसपास के गांव के लोगों का आवागमन होता है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती चयन सूची जारी

इस रास्ते से हरदीबाजार दीपका जाने में भारी कठिनाई हो रही है। बीच-बीच में बड़े- बड़े गड्ढे हो जाने से पानी भर गया है। रास्ते से आना-जाना दूभर हो गया है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आना-जाना कर रहे है। विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने कहा है कि जहाँ एक तरफ शासन की महत्वकांक्षी योजना बिजली, पानी सडक़ के लिए लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं वहीं इस सडक़ के बारे में किसी को ध्यान नहीं है। हर तरह के जनप्रतिनिधि इस सडक़ से गुजर रहे हैं मगर उन्हें भी कोई मतलब नहीं है। 2 साल हो गए सडक़ की दयनीय स्थिति को, लेकिन आज तक बड़े-बड़े गड्ढों को बराबर नहीं किया गया। अब बरसात में इस सडक़ पर चलना मुश्किल हो जाएगा। दुपहिया वाहनों के साथ-साथ चारपहिया वाहन व अतिआवश्यक वाहन जैसे एम्बुलेंस,बोलेरो,पिकअप इत्यादि वाहनों का आना-जाना भी बन्द हो सकता है।

ये भी पढ़ें:केन्द्रीय जेल अंबिकापुर सरगुजा में महिला कैदियों से अमानवीय घटना का मामला छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने आयोग की दो सदस्यों की टीम का किया गठन जो घटना स्थल पर जाकर करेंगे जांच

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!