कोरबा@M4S:नगर निकाय चुनाव में कई लोगों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इसमें भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं। जीत के लिए पसीना बहा रहे हैं और अपने वार्ड में मतदाताओं से मिलकर वोट मांग रहे हैं। दिग्गज नेता अपनी प्रतिष्ठा बचा पाते हैं या नहीं। यह जनता 11 फरवरी को तय करेगी। इस बार नगरीय चुनाव के लिए मतदान से पांचवे दिन 15 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। महापौर के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी संजू देवी राजपूत और कांग्रेस प्रत्याशी उषा तिवारी के बीच है। प्रचार के अंतिम दौर में दोनों ने पूरी ताकत लगा दी है।
जीत के लिए प्रत्याशी हर दांव-पेंच अपना रहे हैं, ताकि वे अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व नगर निगम में कर सकें। निगम क्षेत्र के कई वार्डों में सामूहिक भोज कराने का दौर पहले से ही चल रहा था। अब जब चुनाव प्रचार खत्म होने की ओर है तब उम्मीदवार अपनी रणनीति में बदलाव कर रहे हैं और वोट के लिए उम्मीदवारों को प्रलोभन दे रहे हैं। कुछ हिस्से की स्लम बस्तियों में ऐसे वोटरों की भी सूची तैयार कर रहे हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हैं। प्रत्याशियों को लगता है कि इन्हें प्रलोभन या इनकी जरूरत के अनुसार सामाग्री या रुपए देकर वोट को अपने पक्ष में किया जा सकता है। इसे देखते हुए कुछ क्षेत्रों में उमीदवारों ने सूची तैयार की है। हालांकि अभी किसी क्षेत्र से उम्मीदवारों को प्रलोभन देने से संबंधित शिकायतें प्रशासन को नहीं मिली है। जिससे कार्रवाई किया जा सका। नगर निकाय चुनाव को लेकर एक वार्ड में कई गुट बन गए हैं। ये गुट अलग-अलग राजनैतिक या निर्दलीय उमीदवारों के साथ ताल्लुक रखते हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन ऐसे वार्ड हैं, जहां पूर्व में हारे हुए प्रत्याशी इस बार चुनाव तो नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन जिससे वे हारे थे। उसे हराने के लिए अपने विरोधियों के साथ हाथ मिला लिया है और अपने प्रतिद्वंदी को वार्ड में मात देने के लिए बनाए जा रहे रणनीति का हिस्सा बन गए हैं। एसईसीएल के कुछ वार्डों में कांग्रेस की टिकट पर हार चुके प्रत्याशी इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस के प्रत्याशी को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस ना तो बागी उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई कर पा रही है और ना ही उन्हें समझाकर नामांकन वापस करा सकी है।
निकाय चुनाव में कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर जीत के लिए बहाना पड़ रहा पसीना
![images (5)](https://media4support.com/wp-content/uploads/2025/02/images-5-696x391.jpeg)
- Advertisement -