कोरबा@M4S: विश्वविद्यालय के पोर्टल में तकनीकी समस्या बनी हुई है। दिसंबर गुजर जाने के बाद भी ऑनलाईन फार्म जमा नहीं किये जा सके हैं। अब तक प्रक्रिया पूर्ण हो जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में सेमेस्टर की परीक्षाएं समाप्त हो जाती थी। इस बार इसमें देरी की संभावना है। फार्म नहीं भर पा रहे विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय संबद्ध जिले में लगभग 20शासकीय व निजी महाविद्यालय संचालित हैं। इन महाविद्यालयों में करीब 25 हजार से अधिक विद्यार्थी नियमित प्रवेश लेकर अध्ययन कर रहे हैं। इसमें सेमेस्टर मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों से ऑनलाइन फॉर्म मंगाया गया है, लेकिन पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से विद्यार्थी परेशान हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि आवेदन के लिए पोर्टल पर नामांकन नंबर एंट्री करने पर किसी दूसरे का डाटा वेबसाइट पर प्रदर्शित हो रहा है, तो किसी का लॉक हो गया। वहीं कई विद्याथिर्यों का महाविद्यालय परिवर्तन हो गया है। इस तरह की दिक्कतों की वजह से विद्यार्थियों को साइबर कैफे, महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस तरह की समस्या हर दूसरे व तीसरे विद्यार्थियों के फॉर्म में आ रही है। समस्या के निराकरण के लिए विद्यार्थी महाविद्यालय में शिकायत कर रहे हैं। महाविद्यालय से कई आवेदनों को विश्वविद्यालय भेजने की तैयारी है। इधर वार्षिक मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी भी तिथि की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इससे परीक्षा में भी विलंब होने की संभावना जताई जा रही है।गाइडलाइन के अनुसार सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया नवंबर के अंतिम सप्ताह तक पूरी हो जानी चाहिए थी। जनवरी माह में परीक्षा की प्रक्रिया पूरी होनी है, लेकिन जिस तरह से एयू में परीक्षा लेने की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है, इससे समय पर परीक्षा आयोजित होने की संभावना कम नजर आ रही है। इसकी वजहअब तक कई विद्यार्थियों का फॉर्म जमा नहीं होना और न ही परीक्षा की तिथि घोषित होना माना जा रहा है।
तैयारी के लिए मिलेगा कम समय
विद्यार्थियों ने वर्तमान सेमेस्टर की परीक्षा के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है। विद्यार्थी परीक्षा समय सारणी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन देरी होने की वजह से विद्यार्थी चिंतित है। क्योंकि इस बार तैयारी में लेटलतीफी का विपरित असर अगले सेमेस्टर पर भी पड़ सकता है। उन्हें अगले सेमेस्टर में पाठ्यक्रम पूरा करने व परीक्षा की तैयारी में समय कम मिल सकता है।
पोर्टल की समस्या नहीं हो रही दूर, फार्म भरने में दिक्कत,अब तक पूरी हो जानी थी प्रक्रिया, विद्यार्थियों की बढ़ी मुश्किलें
- Advertisement -