M4S@कोरबा/लंबे समय से अवांछित गतिविधियों में लिप्त रहने वाले तत्वों को समय के साथ सुधर जाना होगा। पुलिस ने उनके लिए अभियान छेड़ दिया है। आगे से नए मामले दर्ज होने पर बेहद सख्त कार्रवाई करने का संदेश ऐसे तत्वों को दिया गया।कोरबा पुलिस सब डिविजन के अंतर्गत आने वाले थाना और चौकी क्षेत्र में सूचीबद्ध गुंडा बदमाशों हर स्तर पर सुधारने के लिए पुलिस प्रयत्नशील है। इनके विरुद्ध काफी मामले दर्ज हैं और इन्होंने अपना खौफ कायम रखने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। क्राइम मीटिंग के बाद मेरे निर्देश पर अमल करने के साथ ऐसे तत्वों को पुलिस ने रामपुर चौकी बुलवाया और उनकी खबर ली। सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बारी बारी से उनसे पूछताछ की । कहा है कि वे खुद सुधर जाएं अन्यथा जल्दी सुधार दिया जाएगा। वही ऐसे लोग जो उम्र दराज हैं और उनके खिलाफ नए मामले नहीं हैं उन्हें माफी की सूची में शामिल किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि सज्जनों की रक्षा और समाज के लिए कांटा बनने वाले तत्वों में पुलिस का खौफ अब लगातार नजर आएगा।जिले के हर पुलिस थाना और चौकी में वांछित अपराधियों की सूची बनी हुई हैं। पुलिस के द्वारा शुरू किए गए नए अभियान से इनकी हरकतों में क्या कमी आती है यह आगे देखने को मिलेगा